Demo

सोलन: शमरोड़ स्कूल में मनाया अर्थ डे, बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक

सोलन:  सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल शमरोड़ में सोमवार को वल्र्ड अर्थ डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के ग्रीन इको क्लब ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताया कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए लिए सजग होना कितना जरूरी है।   स्कूल के इको क्लब के वालंटियर ने लघु नाटिका और इको फ्रैंडली मॉडल के माध्यम से ग्लोबल वॉर्मिंग, ओजोन लेयर डिप्लेशन, प्रदूषण, जैसे कई गंभीर मुद्दों के बारे में विस्तार से बताया कि हम किस तरह पृथ्वी की रक्षा कर सकते हैं।

shmroad school

सीसे स्कूल शमरोड़ की इको क्लब प्रभारी दीपिका वर्मा ने स्कूली बच्चों को बताया कि पर्यावरण कासबसे बड़ा दुश्मन प्लास्टिक है, जिसकी वजह से न इतना नुकसान होता है कि धरती पर मौजूद सभी जीवों को भी उसके दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं। इसलिए आज हम प्लास्टिक के विकल्पों को यूज करके अपनी धरती माता की रक्षा कर सकते हैं। प्लास्टिक सेहत के लिए भी काफी नुकसानदेह होता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वह अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं ताकि हम पृथ्वी को हरा-भरा कर सकें। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।