सोलन: कंडाघाट उपमंडल के तुंदल गांव की हिमाद्री ठाकुर का चयन कालेज कैडर में अंग्रेजी विषय की एसिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। हिमाद्री ने पंजाब विश्व विद्यालय से अंग्रेजी में मास्टरर्स, एमफिल के बाद अब पीएचडी कर रही हैं। अपने विषय में उन्होंने परीक्षाएं मैरिट में उतीर्ण की हैं।
इसके साथ ही हिमाद्री यूजीसी की एनईटी जूनियर रिसर्च फैलोशिप, एसईटी और जीएटीई परिक्षाएं सफलता पूर्वक उतीर्ण की है। एपीजी विश्व विद्यालय में उन्होंने डेढ़ साल पढ़ाने का अनुभव प्राप्त किया है। कालेज कैडर में एसिस्टेंट प्रोफेसर चुने जाने का श्रेय वह कड़ी मेहनत अपनी माता उषा ठाकुर व प्रेरणास्रोत पिता बलदेव ठाकुर और शिक्षकों को देतीं हैं |