सोलन: अर्की के जंगल में मिला घायल बारहसिंघा, उपचार के बाद भागा

सोलन: उपमंडल अर्की की भूमती पंचायत के बजीवन गांव के जंगल में एक बारहसिंघा घायल अवस्था में मिला है। वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने जानकारी दी कि उन्हें ग्राम बजीवन के एक स्थानीय निवासी जयदेव ने सूचना दी कि वह जब जंगल मे घास पत्ती लेने जा रहा तो उसे एक जानवर गिरा हुआ दिखाई पड़ा। जब वह उसके नजदीक गया तो वह बारहसिंघा था और बुरी तरह से घायल अवस्था में था।

solan 27

जयदेव और उनके साथी सुरेंद्र शर्मा व नित्यानंद उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए। किशोरी भारद्वाज के अनुसार उन्होंने सूचना प्राप्त होते ही तुरन्त वन विभाग की एक रेस्क्यू टीम को पशुचिकित्सक के साथ मौके पर भेजा। जहां पशु चिकित्सक ने बारहसिंघा को प्राथमिक चिकित्सा दी। इसके बाद व बारहसिंघा पुन: जंगल में चला गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भारद्वाज के अनुसार यह बारहसिंघा अनियंत्रित होकर ऊंचाई से गिर गया था। परन्तु स्थानीय लोगों वन विभाग कर्मियों एवं पशु चिकित्सक की सहायता मिलने से वह पुन: जंगल में चला गया। उन्होंने स्थानीय निवासियों व पशुचिकित्सक का इस कार्य के लिए विभाग की ओर से धन्यवाद किया है।