सोलन: ऑपरेटर के 500 पदों के लिए साक्षात्कार

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में मैसर्ज दीपक स्पिनर प्राईवेट लिमिटिड, बद्दी, 30 मार्च, 2022 के दिन उप रोज़गार कार्यालय बद्दी में मशीन ऑपरेटर के 500 पद भरने के लिए कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सन्दीप ठाकुर ने दी।

सन्दीप ठाकुर ने कहा कि यह कैम्पस इन्टरव्यू उप रोज़गार कार्यालय बद्दी में प्रातः 10.00 बजे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए योग्यता 8वीं से 12वीं निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी अनिवार्य प्रमाण पत्रों के साथ उप रोज़गार कार्यालय बद्दी में पंहुचकर कैम्पस इन्टरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 82196-07952 तथा 78760-48008 से प्राप्त की जा सकती है।