सोलन: जगजीत नगर सी. से. स्कूल ने मनाया वार्षिक समारोह

Photo of author

By Hills Post

सोलन:  सोलन जिला के कसौली उपमंडल के तहत आने वाले सीनियर सेकंडरी स्कूल जगजीत नगर में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का  आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान आशा ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इनमें पंकज, भारती, भूमिका, उर्वशी, दिव्या, प्रिया, शिवानी, मोनिका, सुमित, चेतन, रोहित ठाकुर को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया।

स्कूल के प्रिंसिपल सुधीर शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूली गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। स्कूली गिद्दा, नाटी और नाटिका के माध्यम से तालियां बटोरी। इस मौके पर सनावर स्कूल के प्रिंसिपल पकंज बक्शी, कुठाड़ सीसे स्कूल के वाइस प्रिंसिपल मनोज शर्मा, प्राध्यापक सीसे स्कूल चामियां डीआर भट्टी, देवी दत्त शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, दयाराम, जयचंद व आत्मा राम, एसएमसी के सदस्य रंजना ठाकुर, प्रेम दत्त समेत अन्य मौजूद रहे। 

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।