उपलब्धि: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए सोलन के नौनिहाल अतलस का चयन

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के होनहार युवा खिलाड़ी नौनिहाल अतलस को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा आयोजित अंडर-19 के लिए एलीट कैंप के लिए चुना गया है। यह कैंप 2 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा।

कौन हैं नौनिहाल अतलस
नौनिहाल जिला सोलन, बद्दी के रहने वाले एक प्रतिभाशाली बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कम उम्र में ही क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। उनके पिता राजिंदर कुमार एक किसान हैं, जबकि माता कुलदीप कौर गृहिणी हैं। नौनिहाल वर्तमान में बद्दी के श्री अरबिंदो पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। उन्होंने मात्र 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और भारतीय स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं।

नौनिहाल की क्रिकेट करियर में हासिल उल्लेखनीय उपलब्धियां :

वर्ष 2022-23: एचपीसीए अंडर-16 टीम के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 22 विकेट लिए और 200 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मुंबई में एनसीए कैंप के लिए चुना गया।

वर्ष 2023-24: एक बार फिर विजय मर्चेंट ट्रॉफी में एचपीसीए का प्रतिनिधित्व किया। 5 मैचों में 45 विकेट लेकर उन्होंने लीग चरण में पूरे भारत में पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्हें बेंगलुरु में एनसीए उच्च प्रदर्शन कैंप के लिए चुना गया।

वर्ष 2024-25: वीनू मांकड़ ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी में एचपीसीए के लिए खेलते हुए 25 विकेट लिए और 300 रन बनाए। इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें गुवाहाटी में होने वाले एनसीए कैंप के लिए फिर से चुना गया।

प्रेरणा और मार्गदर्शन :
नौनिहाल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बद्दी क्रिकेट अकादमी में की थी। उनके कोच स्वर्गीय यशविंदर , दादा गुरनाम सिंह (जो खुद एक बेहतरीन स्पिनर रहे हैं), और बद्दी क्रिकेट अकादमी के कोच अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा। रविंद्र जडेजा के आलराउंड खेल की शैली से प्रेरित होकर नौनिहाल ने स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में महारत हासिल की है। उनका सपना है कि वह भी एक दिन देश के लिए खेलें और अच्छा प्रदर्शन करें ।

सोलन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेश पुरी का बयान :
सोलन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेश पुरी ने इस अवसर पर बताया कि नौनिहाल बहुमुखी प्रतिभा का धनी है। पुरी ने नौनिहाल के भविष्य के प्रति अपनी आशावादिता व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी कौशल और समर्पण के साथ, वह एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर जरूर करेगा।”

सचिव अवनीश परमार का बयान
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने नौनिहाल को बधाई देते हुए कहा, “एचपीसीए परिवार की ओर से मैं नौनिहाल अतलस को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं और आगामी एनसीए कैंप के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उनकी मेहनत और लगन हिमाचल के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।”

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।