Hills Post

सोलन पाइनग्रोव स्कूल के अध्यापक विक्रम को जयपुर में सम्मान

सोलन: राजस्थान के जयपुर में भव्या फाउंडेशन के सम्मान समारोह कार्यक्रम में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के अध्यापक विक्रम कुमार को संगीत, कला व नृत्य में उनके योगदान के लिए ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

pinegrow school

विक्रम कुमार मूलत: जिला बिलासपुर के हैं और पाइनग्रोव बोर्डिंग स्कूल सुबाथू के होनहार शास्त्रीय नृत्य व गायन के अध्यापक हैं।  इससे पहले इसके साथ जिला बिलासपुर के उच्चस्तरीय कई विधाओं में उच्च स्तरीय लेखन कार्य के लिए जिला बिलासपुर लेखक संघ के उपाध्यक्ष   ललिता कश्यप, महासचिव रविंदर कुमार शर्मा ,कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार साथी, शीला सिंह, लेखराज चौहान, अनिल शर्मा नील, परमजीत सिंह कहलूरी कोविद और अरुण कुमार शास्त्री जी को भी इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में कैंसर पीडि़तों और शारीरिक रूप से अक्षम ऑटिज्म वॉरियर्स बच्चों की सहायतार्थ आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं ग्लोबल एक्सीलेंसी अवार्ड 2023 सम्मान समारोह सुबह 10:00 से सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जगतपुरा जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में 30 जुलाई को संपन्न हुआ।

जयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं ग्लोबल एक्सीलेंसी अवार्ड 2023 में देश प्रदेश से लगभग 250 प्रतिभाओं को उनके अपने -अपने कार्य क्षेत्र में उच्च स्तरीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में 15 विदेशी प्रतिभाओं ने भाग लेकर सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित अतिथियों का ढोल -नगाड़ों की मंगल ध्वनि में फूल माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया। अतिथियों की खाने -पीने व बैठने की व्यवस्था भी बहुत सुंदर व सुचारू रूप से की गई। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की कुछ महान विभूतियां भी सम्मानित हुई।