Hills Post

सोलन पुलिस ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खूंखार कुत्ते पालने वाला ड्रग तस्कर पकड़ा

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। SP सोलन, गौरव सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि युवा वर्ग विशेष तौर से छात्रों को नशे के चंगुल से बचाने के लिए सोलन पुलिस एक अभियान चलाए हुए है। SP सोलन ने बताया कि 2 नवंबर को दाड़लाघाट उपमंडल में SIU की टीम नशा तस्करी को रोकने के लिए मौजूद थी। टीम के पास गुप्त सूत्रों से मिली एक जानकारी के अनुसार एक गाड़ी जो खारसी की तरफ से दाड़लाघाट की ओर आ रही है, उसमें दो युवक सवार हैं और वे लोग भारी मात्रा में नशे की खेप लेकर आ रहे हैं। इस पर नाकाबंदी की गई और नाकाबंदी के दौरान उस गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाडी में बिलासपुर निवासी दो युवक पाए गए और इन से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

sp solan

दाड़लाघाट थाना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत FIR रजिस्टर की गई और इस मामले की आगे छानबीन की गई। इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि इसमें एक बिलासपुर का पंचगाई का निवासी आरोपी पिंटू जो नेटवर्क में शामिल होना पाया गया। यह आरोपी नेटवर्क में चिट्ठे का सप्लायर था। पिछले कल 17 नवंबर को पुलिस थाना दाड़लाघाट और बिलासपुर पुलिस SIU की एक टीम ने इसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी सप्लायर अनिल उर्फ पिंटू निवासी पंचगाई तहसील सदर जिला बिलासपुर को बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

जांच पर यह पाया गया कि पिंटू नशे का एक बहुत बड़ा सप्लायर है, जो इलाके में नव युवकों को काफी समय से चिट्टे की सप्लाई कर रहा था। इस आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने घर पर खूंखार किस्म के कुत्ते भी पाल रखे थे, जिन्हें यह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जाने वाली पुलिस टीम पर छोड़ देता था।

बताया गया है कि मुकदमा के बाद से ही आरोपी अपने घर से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा एक जॉइंट ऑपरेशन में कल इसके घर की गौशाला से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान आरोपी से 48550/- रूपए की नकदी, चिट्ठा को तोड़ने के लिए रखी गई मशीन बरामद की गई है। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी पिंटू एक आदतन अपराधी है । इसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में 41 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से नौ मामले एनडीपीएस के हैं ।

Demo