संवाददाता

सोलन पब्लिक स्कूल ने मनाया चौथा वार्षिकोत्सव, नौणी यूनिवर्सिटी के वीसी ने बांटे पुरस्कार

सोलन: जिला के सोलन पब्लिक स्कूल में चौथा वार्षिक समारोह व मॉम एंड मी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोलन पब्लिक स्कूल का चौथा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डॉ यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी के वाइस चांसलर डॉ. राजेश्वर चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि एमएमयू  मेडिकल कॉलेज सोलन के प्रिंसिपल विशेष अतिथि रहे।  

solan public school 1

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. चंदेल ने सोलन जिला एजूकेशन हब के रूप में उभर रहा है। बच्चों को  अपना लक्ष्य निर्धारित करके मन लगाकर पढ़ाई चाहिए ताकि वे समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकें।  उन्होंने स्कूल के अनुशासन तथा परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की। साथ ही जीवन के नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया। वार्षिकोत्सव समारोह का मुख्य थीम रहा -एक भारत श्रेष्ठ भारत । इस मौके पर स्कूली बच्चों ने मंगल पांडे, भगत सिंह, ए.पी,जे अब्दुल कलाम ,कारगिल युद्ध तथा नए भारत की छवि प्रस्तुत करते हुए बेहद ही शानदार नृत्यों की प्रस्तुती दी। इस मौके पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लिया। 

solan public school

स्कूल प्रिंसिपल अवंतिका शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। स्कूल की एमडी प्रीती कुमार ने समारोह में आए हुए आगंतुकों तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों की मुक्तकंठ प्रशंसा की।

solan public school 1a

सोलन पब्लिक स्कूल में मॉम एंड मी कार्यक्रम का भव्य आयोजनइससे पहलें मॉम एंड मी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला लोक संपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) सोलन ममता नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में सभी माताओं ने अपने बच्चों के साथ बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मॉडलिंग, नृत्य, गायन तथा व्यंजन बनाना प्रमुख रहा।  

ये रहे निर्णायक 

इस कार्यक्रम के मॉडलिंग राउंड के लिए ,नवीन पॉल, नृत्य प्रतियोगिता के लिए शीतल, गायन के लिए  परविंदर नामधारी तथा व्यंजन बनाने के लिए अनिल ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौकेपर  डॉ  एमएम कौशल ,स्कूल की एमडी प्रीती कुमार, स्कूल प्रिंसिपल अवंतिका शर्मा और सभी अभिभावकगण मौजूद रहे।  

ये रहे विजेता

नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाली मोनाल, द्वितीय स्थान अल्का सहगल, तथा तृतीय स्थान अल्का चांदना ने प्राप्त किया। मॉडलिंग में प्रथम स्थान कीर्ति नेगी, द्वितीय स्थान अल्का चांदना, तृतीय स्थान सोनिका मोनाल तथा सराहनीय पुरस्कार नीतिका बंबानी ने प्राप्त किया। कुकिंग राउंड में प्रथम स्थान अंजना गोयल, द्वितीय स्थान गुरजीत तथा तृतीय स्थान झिल्ली बसु ने प्राप्त किया।

Demo