राज्यस्तरीय अंडर-19 बास्केटवॉल में सोलन रनरअप

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: हमीरपुर के भरेरी में आयोजित 45वीं राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटवॉल प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में सोgलन की टीम ने इतिहास रच डाला। सोलन की टीम इस प्रतियोगिता में पहली बार फाइनल तक पहुंची और रनरअप रही। इस प्रतियोगिता में मेजबान हमीरपुर की टीम विनर , जबकि सोलन की टीम ने रनरअप रही। 

टीम के कोच पंकज ठाकुर व सह कोच यमन सिंह पाल ने बताया कि सोलन जिला की टीम इस बार सोलन टीम इस प्रतियोगिता में पहली बार फाइनल तक पहुंची है। इस प्रतियोगिता में सोलन के अमन, मयंक भारद्वाज, ध्रुव, नैतन्य, सारांश, विपुल,  आदित्य सिसोदिया, दीक्षित, समरदीप व रोहित ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया।