सोलन: जिला की 50 उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समितियों को आज सम्मानित किया गया, इसके साथ 9 मातृशक्ति सम्मान भी प्रदान किए गए | उप निदेशक उच्च शिक्षा सोलन डॉक्टर जगदीश नेगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सोलन के प्रारंभिक शिक्षा के उपनिदेशक पीसी चौहान ने की ।

डाइट के कम्युनिटी मोबिलाइजेशन प्रकल्प ने जिला सोलन की 50 उत्कृष्ट एसएमसी को विद्यालय के चौमुखी विकास में सहयोग के लिए सम्मानित किया | इस अवसर पर डाइट के प्रिंसिपल डॉ शिवकुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कम्युनिस्ट मोबिलाइजेशन प्रकल्प के समन्वयक डा रामगोपाल शर्मा ने मंच का संचालन किया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एस एम सी के साथ ही प्रत्येक विद्यालय के विकास में अविस्मरणीय योगदान देने वाली महिलाओं को मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया | प्राथमिक माध्यमिक पाठशाला तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से प्रत्येक शिक्षा खंड के 4 शिक्षकों को गुरु गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया |

कम्युनिटी मोबिलाइजेशन के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रामगोपाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन जगदीश नेगी, डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन पीसी चौहान, संजीव ठाकुर बीआरसीसी, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन उनके कार्यक्रम समन्वयक भूपेंद्र गांधी, डिप्टी ऑडिटर जनरल एजी शिमला से रवि वर्मा तथा अन्य लोग शामिल रहे | डाइट सोलन के मनीष शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, के. के. शर्मा, बी.के. मेहता, निर्दोष आदि भी उपस्थित रहे |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version