सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में धर्मपुर के डगशाई के समीप अन्हेच पंचायत के रिहूं गांव में तीन युवको की मृत्यु होने का समाचार है। जानकारी मिली है कि कोयले की गैस लगने से इन तीन प्रवासी कामगार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुरेश कुमार, सूरज और अरबाज निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया की युवकों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच की होगी।
जानकारी के अनुसार बीती रात तीनों युवक अंगीठी जलाकर अपने कमरे में सो गए थे। सुबह जब काफी समय तक युवक नहीं उठे तो मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा बार-बार खटखटाया, लेकिन कोई भी उत्तर नहीं मिलने पर मकान मालिक ने पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को इसकी सूचना दी।
स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर खिड़की की जाली तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और दरवाजा खोला। पुलिस ने कमरे के अंदर तीनों युवकों को मृत अवस्था में पाया। पुलिस को कमरे में कोयले की अंगीठी जलती हुई मिली, संभावना है कि दम घुटने से ही युवकों की मौत हुई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।