नाहन बाजार में अतिक्रमण और ट्रैफिक पर करेंगे व्यापार मंडल से बातचीत: वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी

नाहन : नाहन नगर परिषद में आज वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (Senior Executive Officer) के रूप में आज संजय कुमार ने कार्यभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में हिल्स पोस्ट मीडिया के साथ अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।

कार्यभार ग्रहण करते समय उन्होंने भावुक होकर बताया कि उनका नाहन से पुराना नाता रहा है। वर्ष 1976 में उनके पिता यहां सब-जज के रूप में कार्यरत थे, और उस समय वे स्वयं दूसरी कक्षा के छात्र थे। उन्होंने कहा कि “उस समय की धुंधली यादें आज भी मेरे साथ हैं, और अब मुझे इस ऐतिहासिक नगर के लिए कार्य करने का अवसर मिला है, यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

उन्होंने बताया कि उनकी सबसे प्रमुख प्राथमिकता शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शहर में रुके हुए अथवा अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा।

धार्मिक स्थलों और टूट-फूट की मरम्मत पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़े दस्तावेज़ी कार्यों और समस्याओं के त्वरित निवारण को भी प्राथमिकता में रखा जाएगा।

नगर परिषद की आय वसूली पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि नगर के कई लोगों का किराया और टैक्स बकाया चल रहा है, जिससे विकास कार्यों में बाधा आ रही है। उन्होंने नाहन के नागरिकों से अपील की कि वे समय रहते अपने बकाया भुगतानों का निपटारा करें, ताकि परिषद शहर के विकास कार्यों को सुचारु रूप से आगे बढ़ा सके।

अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में उन्होंने बताया कि बाजार क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण और प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही एक गंभीर समस्या है। इस विषय पर वह जिला प्रशासन और व्यापार मंडल के साथ बैठक करेंगे ताकि आपसी समझौते के माध्यम से समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा, “मैं पहले चालान या कड़ी कार्रवाई की बजाय संवाद और सहयोग को प्राथमिकता दूंगा।”

आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद शीघ्र ही एक डॉग शेल्टर की स्थापना करने जा रही है। साथ ही एनिमल बर्थ कंट्रोल (Animal Birth Control) कार्यक्रम के तहत नसबंदी की कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन कानून के अनुसार इन जानवरों को वहीं छोड़ा जाएगा जहां वे पहले रहते हैं।

डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन योजना पर उन्होंने कहा कि यह योजना पहले से लागू है, लेकिन आम जनता की जागरूकता की कमी के कारण इसका अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद एक नया जागरूकता अभियान चलाएगी ताकि नागरिकों को स्वच्छता के महत्व और नियमों के पालन के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।