सोमनाथ ठाकुर बने जंगला भूड़ स्कूल के नए एसएमसी अध्यक्ष

नाहन : आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगला भूड़ में नई विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया तोमर की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। आम सभा की अध्यक्षता पूर्व एसएमसी अध्यक्ष रतन लाल शर्मा ने की। इसमें सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर सोमनाथ ठाकुर का चयन किया गया।

jangla bhood school

सभी अभिभावकों ने सर्वसम्मति से सोम नाथ ठाकुर को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान भी शेर सिंह भी उपस्थित रहे। सभी अभिभावकों ने सर्वसम्मति से सभी सदस्यों को निर्विरोध चुनकर नई कार्यकारिणि का गठन किया किया । इसमें 20 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया । अंत में विद्यालय प्रबन्धन समिति की सदस्य ,सचिव एवं विद्यालय प्रधानाचार्य प्रिया तोमर ने सभी सदस्यों का नई कार्यकारिणि का गठन सर्व सम्मति से करने पर आभार व्यक्त किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।