शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस के तहत सितंबर 2024 में आयोजित विशेष अंक सुधार परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में 10वीं और 12वीं कक्षा के कुल 2234 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इनमें से 1844 का परिणाम पीआरसी रहा है।
परीक्षा के नतीजों के अनुसार, 10वीं में 1564 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 1293 का परिणाम पीआरसी, 48 का पीआरएस, 124 का आरएलडी, 67 का आरएलई और 32 छात्र-छात्राओं का परिणाम आरएलएफ है। इसके अलावा, जमा दो में 670 छात्र-छात्राओं ने विशेष अंक सुधार परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 551 का परिणाम पीआरसी, 34 का पीआरएस, 12 का आरएलडी, 45 का आरएलएफ और 28 छात्र-छात्राओं का परिणाम आरएलएफ है।
जो अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं, उनके लिए पुनर्निरीक्षण की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। अभ्यर्थी 26 दिसंबर 2024 तक अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से पुनर्निरीक्षण शुल्क ₹400 प्रति विषय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी ऑफलाइन आवेदन विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शिक्षा बोर्ड ने सभी परीक्षा परिणामों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org/ पर अपलोड कर दिया है, जहां से छात्र उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।