साउथ एशियन पीस कांफ्रेंस: शिमला के बच्चों ने आंध्रप्रदेश में किया लोकनृत्य

Photo of author

By Hills Post

सोलन: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में आयोजित तीन दिवसीय साउथ एशियन पीस कांफ्रेंस के उद्घाटन अवसर पर शिमला जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौठ के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश  के युवा आंध्र प्रदेश में अपनी समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित इंडस इंटरनेशनल स्कूल में पूरे देश के 16 राज्यों के युवा सहित नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान और श्रीलंका के युवा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस मौके पर इंटरनेशनल यूथ कल्चरल फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया, जिसमें पूरे भारत और साउथ एशियन देशों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने प्रोग्राम में चार चांद लगाए। इस अद्भुत महा संगम में शिमला जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौठ के छात्र अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हिमाचल की नाटी, हारूल, माला  नृत्य प्रस्तुत किया।

youth conf

सुदूर उत्तर भारत के राज्य हिमाचल से दक्षिण भारत के राज्य आंध्र में अपनी प्रस्तुति देकर छात्र काफी उत्साहित है। हिमाचल टीम लीडर ने पहले दिन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि साउथ एशियन पीस कांफ्रेंस एकता और भाईचारे को समर्पित कार्यक्रम है । आज चारों और नफरत और उन्माद का वातावरण है। इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में मैत्री और सद्भावना का विकास होगा, जिससे धरा स्वर्ग बन सकती है । उन्होंने नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के संस्थापक डॉक्टर एस.एन. सुब्बाराव और उनकी शांति के प्रति नीति और कार्यक्रमों पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हर किसी को शांति की जरूरत है।

Demo ---
youth conf andhra

गांधी जी द्वारा शांति के लिए दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम विश्व में शांति स्थापित कर सकते हैं। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के कोऑर्डिनेटर यशपाल कपूर और हिमाचल के राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक राय सिंह रावत को आयोजक टीम ने अन्य देशों और राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ सम्मानित किया। 11 सदस्यीय टीम में  यशपाल कपूर के अलावा गौठ सेकेंडरी स्कूल के तीन अध्यापक  राय सिंह रावत, मदन सिंह, टीचर गौरव माल्टा और छात्र साहिल लालटा, नरेश, साहिल, अमित, आयुष, विशाल व ललित भाग ले रहे है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।