SP बद्दी की अगुवाई में नालागढ़ में खनन माफियाओं पर करारी चोट, चार वाहन जब्त

सोलन : पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बद्दी के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान पुलिस की विशेष टीम ने बोदला खड्ड और उसके आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी, जहां खनन गतिविधियां संदेह के घेरे में थीं।

कार्रवाई के दौरान दो अलग-अलग मामलों में चार वाहनों को अवैध खनन में संलिप्त पाया गया। पहले मामले में पुलिस ने बोदला पुल के पास एक इनोवा कार और एक टीप्पर को खनन सामग्री के परिवहन में लिप्त पाया। इनोवा कार चला रहे व्यक्ति की पहचान रणवीर सिंह (पुत्र गिरधा राम, निवासी गांव माजरी, डाकघर भोगपुर, तहसील नालागढ़, जिला सोलन) के रूप में हुई है, जबकि टीप्पर चालक पवन कुमार (पुत्र हंसराज, निवासी गांव पंजैहरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन) पाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को मौके पर ही जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध माइनिंग अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

नालागढ़ में खनन माफियाओं

दूसरे मामले में, बोदला खड्ड में अवैध रूप से खनन कर रहे एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इन वाहनों को चला रहे दो व्यक्तियों की पहचान संजू कुमार उर्फ संजू और परगट (पुत्र रावल सिंह, निवासी गांव व डाकघर दभोटा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन) के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस थाना नालागढ़ में माइनिंग अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बद्दी ने कहा कि यह अभियान क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया है और आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और भी सख्ती से जारी रहेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अवैध खनन की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।