नाहन : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में ज़मीनों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इसी कड़ी में नाहन शहर में 1 और 2 फरवरी 2025 को ई-केवाईसी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस दौरान सभी लाभार्थियों का ई-केवाईसी सत्यापन किया जाएगा। 1 फरवरी को पटवार वृत्त-2 के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी हाथी की कब्र के पास, हिन्दू आश्रम सनातन धर्म मंदिर, कैंट स्कूल के पास रेन शेल्टर और पटवार कार्यालय नाहन-2 (हरिपुर) में 11 बजे प्रातः से 3 बजे शाम तक ई-केवाईसी करवा सकते हैं। 2 फरवरी को भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
लाभार्थियों को ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए ज़मीन से संबंधित दस्तावेज खसरा-खतौनी, आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल साथ लाने होंगे। प्रशासन ने सभी हितधारकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें। इस प्रक्रिया का उद्देश्य ज़मीन मालिकों के डेटा को अपडेट करना है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही और पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके। इससे ज़मीनों के रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित और पारदर्शी बनाने में भी मदद मिलेगी।
प्रशासन ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें और निर्धारित तिथि पर अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए संबंधित पटवार कार्यालय या जिला प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है।