नाहन : ASP/SDPO अदिति सिंह पांवटा साहिब द्वारा पिछले कल पुलिस उप-मंडल पांवटा साहिब में यमुना नदी, गिरी नदी, टौंस नदी और बाता नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने स्तर पर अवैध खनन रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करें और नियमों के तहत अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें।
इस अभियान का उद्देश्य अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाना और नदियों के पर्यावरणीय असंतुलन को रोकना था। अभियान के दौरान माइनिंग एक्ट के तहत कुल 15 चालान किए गए। 15 चालानों में से 5 चालानों का भुगतान मौके पर ही किया गया, जिससे कुल 22,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। शेष 10 चालानों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय को भेजा जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।