नाहन : विशेष बच्चों ने आस्था वेलफेयर स्कूल में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन किया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित आस्था स्पेशल स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष बच्चों ने अपने उत्साह और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए केक काटा और एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। यह आयोजन इन बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

कार्यक्रम में विशेष बच्चों के साथ शहर के गणमान्य लोग, वरिष्ठ नागरिक, और D.Ed के प्रशिक्षु भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर इन बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटी और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहयोग दिया।

astha special school

आस्था वेलफेयर सोसाइटी के वॉइस कोऑर्डिनेटर कर्म सिंह ने बताया कि यह आयोजन विशेष बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया जाता है। उन्होंने कहा, “इन बच्चों के साथ हर त्यौहार मनाना हमारे प्रयास का हिस्सा है ताकि वे समाज के अन्य बच्चों की तरह ही हर खुशी और उत्सव का आनंद उठा सकें।” कार्यक्रम के दौरान उन विशेष बच्चों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने चंडीगढ़ में आयोजित विशेष बच्चों के क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

--- Demo ---

कार्यक्रम के दौरान कर्म सिंह ने सुखविंदर सिंह सुखू सरकार की विशेष पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि सरकार विशेष बच्चों के लिए हर त्यौहार मनाने हेतु सहायता राशि प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य विशेष बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें यह अहसास दिलाना है कि वे भी समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। आस्था वेलफेयर सोसाइटी की इस पहल से न केवल बच्चों को प्रेरणा मिलती है, बल्कि उनके परिवारों को भी खुशी औरउन्होंने कहा संतोष का अनुभव होता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।