कुल्लू : जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में ढालपुर खेल मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं हॉकी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, और कबड्डी जैसे खेल का आयोजन किया गया थे। इन प्रतियोगिताओं में कुल्लू जिले के लगभग 102 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, कविता ठाकुर ने प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर युवा संयोजक जगदीश नायक, टेबल टेनिस कोच संजय शुक्ला , खेलो इंडिया स्मार्ट सेंटर के वॉलीबॉल कोच बालमुकुंद, और राजकीय महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षक डॉ. ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम जिला में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।