महिला सशक्तिकारण पर एसपीएस ने किया पिंक वॉक का आयोजन

Demo ---

सोलन:  सोलन पब्लिक स्कूल (एसपीएस) में महिला दिवस के मौके पर वूमैन इंपॉवरमेंट विषय को लेकर पिंक वॉक का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों, स्कूल स्टाफ और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। सोलन शहर के ओल्ड डीसी ऑफिस चौक से शुरू हुआ यह मार्च स्कूल कैंपस तक पहुंचा। इस वॉक में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पिंक रिस्ट बैंड लगाया और महिलाओं को पिंक बिंदी लगाई गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने महिला सशक्तिकरण को लेकर हाथ में बैनर व पोस्टर लेकर नारेबाजी की। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नारी तुम आगे बढ़ो के नारों से सोलन गूंज उठा। स्कूल बैंड की थाप पर सभी ने इस पिंक वॉक में भाग लिया।

solan public school 3

एसपीएस पिंक वॉक का नेतृत्व  स्कूल की एमडी प्रीती कुमार और स्कूल प्रिंसिपल अवंतिका शर्मा ने किया। प्रीती कुमार ने बताया कि नारी सशक्तिकरण के लिए स्कूल की ओर से चौथी पिंक वॉक का आयोजन किया गया।  उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपना स्वतंत्र व्यक्तित्व बनाना चाहिए ताकि वे समाज में सम्मान के साथ जी सकें।