सिरमौर में U-23 (3×3) राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 21 मई को

नाहन : सिरमौर जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा राज्य स्तरीय अंडर-23 (3×3) बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। यह ट्रायल 21 मई 2025 को शाम 5:00 बजे चौगान बास्केटबॉल ग्राउंड में आयोजित होगा।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 मई 2025 को जिला कांगड़ा में किया जाएगा, जिसके लिए सिरमौर जिले के 23 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

संघ ने सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे अपने जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (01 जनवरी 2003 के बाद जन्मे) साथ लाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

चयन समिति में सुनील शर्मा (संघ के प्रधान), कंवर अभय सिंह, गुरमीत सिंह, इकबाल कौर, सचिन कुमार और रोहित सैनी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।