पांवटा साहिब में कल से दो दिवसीय अंडर-13 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

नाहन : हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल में कल, 26 अक्टूबर से, दो दिवसीय अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इस प्रतियोगिता में बॉयज और गर्ल्स दोनों वर्गों के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। हिमाचल शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में लगभग 150 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसका संचालन जिला सिरमौर शतरंज संघ द्वारा किया जाएगा। जिला चेस संघ की अध्यक्ष शैलजा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता प्रदेश के हर जिले से लगभग 150 युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर देगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती नारंग द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ स्कूल के प्रबंधन और स्टाफ भी मौजूद रहेंगे। यह प्रतियोगिता स्विस प्रणाली पर आधारित होगी, जिसमें हर खिलाड़ी को कुछ निश्चित राउंड में खेलने का अवसर मिलेगा। इसमें अंक प्रणाली के आधार पर प्रतिभागियों को रैंकिंग दी जाएगी। अंतिम परिणाम ChessResults.com वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जहां से सभी प्रतिभागी और उनके अभिभावक प्रतियोगिता की स्थिति पर नज़र रख सकेंगे।

himachal u 13 chess

प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के युवा खिलाड़ियों का उत्साह देखा जा सकता है। लगभग 150 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है, जो न केवल चेस में अपनी समझ और कौशल को साबित करेंगे बल्कि इस खेल में हिमाचल प्रदेश की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करेंगे।

27 अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत चैस संघ के संयुक्त सचिव संजीव ठाकुर उपस्थित रहेंगे। वे विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे और इस प्रतियोगिता के महत्व पर चर्चा करेंगे।

शैलजा ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की छिपी हुई चैस प्रतिभाओं को तलाशना है। संघ का सपना है कि हिमाचल प्रदेश से एक दिन चैस में ग्रैंड मास्टर बने। इसके लिए जिला सिरमौर संघ निरंतर प्रयासरत है, ताकि खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और मंच मिल सके।

द स्कॉलर्स होम स्कूल जैसे प्रतिष्ठित स्थल पर इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रदेश में खेल के प्रति उत्साह को बढ़ावा देने में सहायक हैं। आयोजकों का मानना है कि यह मंच खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

Demo