नाहन : हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में ब्राह्मण समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता सभा के राज्य अध्यक्ष मनमोहन गौतम ने की, जिन्होंने समाज के उत्थान और सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए संगठन के लक्ष्यों को रेखांकित किया।
मनमोहन गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मण सभा का यह सम्मेलन शास्त्र शक्ति और देव शक्ति को एक मंच पर लाकर जनकल्याण के लिए समर्पित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, “हमें ब्राह्मण समाज सहित सभी लोगों को इस दिशा में प्रेरित करना है ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए समाज के कल्याण के लिए कार्य हो सके।”

उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की कि राज्य के प्रत्येक जिले में 5 बीघा भूमि उपलब्ध कराई जाए, जहां सनातन संस्कृति के संरक्षण और प्रशिक्षण के लिए केंद्र स्थापित किए जा सकें। इन केंद्रों का उद्देश्य खासकर युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण देना होगा, ताकि वे इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और इसे व्यवसाय के रूप में भी अपना सकें। गौतम ने बताया कि इस प्रस्ताव को हिमाचल सरकार और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के समक्ष रखा जा रहा है, जिससे इसके लिए शीघ्र बजट प्रावधान हो सके।
सम्मेलन में यह भी घोषणा की गई कि निकट भविष्य में सरकार के साथ विचार-मंथन के बाद हिमाचल प्रदेश में ब्राह्मण सभा द्वारा एक विशाल महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस महासम्मेलन के बाद सभा अपनी आगामी योजनाओं और रूपरेखा को अंतिम रूप देगी।