नाहन आईटीआई में राज्य स्तरीय खेल शुरू

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज आईटीआई प्रशिक्षुओं की 33वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी 12 जिलों से करीब 400 आईटीआई के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

आईटीआई नाहन के प्रिंसिपल अशरफ अली ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से सभी 12 आईटीआई के 35 – 35 आईटीआई प्रशिक्षु खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। उन्होंने कहा कि नाहन में 11 साल बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतिभागी खिलाड़ी यहां पर वॉलीबॉल ,कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन और बास्केटबॉल में अपना दम खम दिखाएंगे।

nahan iti sports meet

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तमाम तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी ताकि किसी भी तरीके से यहां पहुंचने वाले आईटीआई प्रशिक्षु खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।