नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज आईटीआई प्रशिक्षुओं की 33वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी 12 जिलों से करीब 400 आईटीआई के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
आईटीआई नाहन के प्रिंसिपल अशरफ अली ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से सभी 12 आईटीआई के 35 – 35 आईटीआई प्रशिक्षु खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। उन्होंने कहा कि नाहन में 11 साल बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतिभागी खिलाड़ी यहां पर वॉलीबॉल ,कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन और बास्केटबॉल में अपना दम खम दिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तमाम तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी ताकि किसी भी तरीके से यहां पहुंचने वाले आईटीआई प्रशिक्षु खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।