राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शिलाई की छात्राओं का दबदबा, जीते 8 मेडल

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा। ये प्रतियोगिता मां शूलिनी मेले के उपलक्ष में सोलन में आयोजित की गई।

आरुषि ने 45 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता वहीं कुंजन नेगी 40 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अंकिता ने 40 किलोग्राम वर्ग में व् दीक्षा ने 30 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीते। आरुषि और महिमा ने 30 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किये। इसी तरह अर्चना ने 50 किलोग्राम वर्ग व् संजना ने 40 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।

shillai team

टीम के कोच वेद प्रकाश खिमता जो खुद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है उनके मार्गदर्शन में इन खिलाड़ी छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया साथ ही हॉस्टल वार्डन विजयलक्ष्मी (कन्नू) इन खिलाड़ी छात्राओं की प्रेरणा स्रोत रही हैं जिन्होंने बालिकाओं के चहुमुखी विकास के लिए हमेशा सहयोग दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार जी ने इन खिलाड़ी छात्राओं को अपनी शुभकानाएं दी व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।