बाहरा यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय टेली लॉ कार्यशाला का आयोजन

Demo ---

सोलन: न्याय विभाग, भारत सरकार के द्वारा जन-जन तक अपनी जनहित सेवाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु एक दिवसीय स्टेट लेवल टेली लॉ कार्यशाला एवं मेले का आयोजन रायत बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डायरेक्टर डिजिटल टेक्नोलॉजी व गर्वनेंस डॉ. निपुण जिंदल ने किया। इस मौके पर विजय लक्ष्मी अतिरिक्त सचिव हिमाचल प्रदेश लीगल सर्विस अथॉरिर्टी, एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, अशोक चोहान राज्य प्रमुख सीसीएस विशेष रूप से शिरकत की।

jindal 1

न्याय विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित टेली लॉ सर्विस के अंतर्गत वकीलों द्वारा लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह प्रदान कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। टेली-लॉ-प्रोजेक्ट के स्टेट काऑर्डिनेटर ध्वनि मदान ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे सी.एस.सी. केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नागरिक केंद्रित सेवाएं और पीएम योजनाएं प्रदान की जा रही हैं। टेली-लॉ परियोजना के अंतर्गत सीएससी संचालक सम्बद्ध वकीलों के माध्यम से नागरिकों को मुफ़्त कानूनी परामर्श देते हैं।