नाहन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूती, विधायक ने 99.5 लाख के कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया

नाहन : विधानसभा क्षेत्र में आज विधायक अजय सोलंकी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 99.5 लाख रूपये की लागत से विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में नाहन शहर में जिओ प्वाइंट भवन के समीप 35 लाख रूपये की लागत से खंड विकास अधिकारी आवास भवन का शिलान्यास, ग्राम पंचायत रामा धोण में 12 लाख रूपये से पंचायत सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास, रामा धोण में 5 लाख रूपये से सामुदायिक सेवा केंद्र का उद्घाटन, 10 लाख रूपये से एससी बस्ती से श्यामपुर तक एम्बुलेंस रोड का उद्घाटन, 26 लाख रूपये से बस स्टैंड से दून तक एम्बुलेंस रोड का उद्घाटन, और रामा में 1.5 लाख रूपये से निगोह सामुदायिक भवन गेट का उद्घाटन शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सोलंकी ने लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का तत्काल समाधान करवाया। उन्होंने क्षेत्र के विकास को और गति देने के लिए 1 लाख रूपये की राशि महिला मंडल सशक्तिकरण हेतु और 7 लाख रूपये की लागत से एक नए शेड के निर्माण की घोषणा भी की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। मेरा उद्देश्य बिना रुके, बिना दिखावा किए, केवल काम के बल पर नाहन विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। हर पंचायत को मूलभूत सुविधाओं से सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। इन परियोजनाओं में गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।”

कार्यक्रम के बाद विधायक सोलंकी ने सांसद सुरेश कश्यप के साथ रामा मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया और सभी क्षेत्रवासियों को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्रवासी गरिमामयी रूप से उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।