नाहन में परीक्षा पर कड़ी निगरानी, 2 केंद्रों का उड़न दस्ते ने किया निरीक्षण

नाहन : आज से हिमाचल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कक्षा दसवीं के हिंदी विषय एवं 10+2 के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कक्षा आठवीं की परीक्षाएं भी आज से आरंभ हो चुकी हैं। परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय द्वारा उड़न दस्ते का गठन किया गया। इस दस्ते में हिमांशु भारद्वाज, विजेंद्र परमार एवं अर्चना शर्मा को शामिल किया गया।

निरीक्षण दल ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास में परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। माजरा परीक्षा केंद्र में कक्षा दसवीं के कुल 95 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 37 छात्र एवं 58 छात्राएं थीं। वहीं, कोटडी व्यास परीक्षा केंद्र में कक्षा दसवीं के 51 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

निरीक्षण के दौरान कक्षा 10+2 की अर्थशास्त्र परीक्षा एवं कक्षा दसवीं की हिंदी परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से होता पाया गया। परीक्षा केंद्रों में सभी कैमरे नियमित रूप से कार्यरत थे। उड़न दस्ते ने आठवीं कक्षा की परीक्षा का भी निरीक्षण किया। दोनों परीक्षा केंद्रों में अनुशासन का माहौल बना रहा और किसी भी विद्यार्थी को नकल करते हुए नहीं पाया गया। सभी विद्यार्थी पूरी निष्ठा के साथ परीक्षा में सम्मिलित हुए।

Demo ---

निरीक्षण दल ने परीक्षा केंद्रों में तैनात ड्यूटी पर मौजूद शिक्षकों के कार्यों की भी समीक्षा की और पाया कि सभी अध्यापक अनुशासित रूप से परीक्षा संचालन में व्यस्त थे। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से कार्यरत थे, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित हुई।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए इसी प्रकार सतत निरीक्षण जारी रहेगा, जिससे छात्रों को एक पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिल सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।