सिरमौर के 19 अंतरराज्यीय नाके पर पुलिस का कड़ा पहरा: पुलिस महानिदेशक

नाहन : लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसको लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है। हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायज लेने के लिए दो दिवसीय सिरमौर प्रवास पर हैं। प्रवास के दौरान आज एसपी कार्यालय के सभागार में उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

मीडिया से बात करते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि जिला सिरमौर की 226 किलोमीटर की सीमा हरियाणा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के साथ लगती है। जिसके चलते जिला सिरमौर संवेदनशील हो जाता है। बीते कल उन्होंने हरियाणा की सीमा का जायजा लिया जबकि आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को पैदल इन सीमाओं का निरीक्षण करने के आदेश दिए।

DGP Himachal

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में कानूनी व्यवस्था ठीक चल रही है और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला में 46% आग्नेय शस्त्र जमा हो चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी 19 अप्रैल तक 100% आग्नेय शस्त्र जमा हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से लोकसभा चुनाव को चार भागों में बांटा गया है जिसमें प्रीपोलिंग पोस्ट पोलिंग,पोलिंग और मतगणना शामिल है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश का अभी प्रीपोलिंग फेस चल रहा है और सुरक्षा की दृष्टि से यहां 19 अंतर राज्य नाके लगाए गए हैं जिसमें से पांच नाके उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर लगाए गए हैं और यहां पर स्टाफ तैनात कर दिया गया है। वहीं हरियाणा की सीमा पर 14 नाके लगाए गए हैं जिसमें से 7 नाकों पर स्टाफ की तैनाती हो गई है जबकि शेष 7 नाकों पर जल्द ही स्टाफ को तैयार कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 9 इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग हो चुकी है और दो मीटिंग अभी होनी बाकी है। ताकि सीमाओं को सील किया जा सके और जो अंतर राज्य समस्याएं हैं उसका समाधान किया जा सके।