सिरमौर में ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती: डेढ़ महीने में 25 गिरफ्तार, 250 से अधिक चालान

नाहन : सिरमौर पुलिस द्वारा जिले में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार सख्ती बरती जा रही है। पुलिस ने बीते दो सप्ताह के भीतर ही करीब 90 चालान किए हैं, जबकि बीते डेढ़ महीने में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

अभियान की शुरुआत करीब डेढ़ माह पहले की गई थी। तब से अब तक पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर विशेषकर रात के समय वाहनों की चेकिंग शुरू की है। पुलिस की टीमें नेशनल हाईवे सहित अन्य मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कस रही हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना है। उन्होंने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और साथ ही आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विशेष नाकेबंदी के दौरान वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दी जाती है और उन्हें समझाया जाता है कि नशे में ड्राइविंग कैसे जानलेवा साबित हो सकती है। इस अभियान के परिणामस्वरूप जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जो कि एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी एक सप्ताह का विशेष जागरूकता अभियान चलाया था। इस दौरान लोगों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के बाद अब नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अभियान के तहत सिरमौर पुलिस ने सिर्फ अप्रैल महीने में ही 150 से अधिक चालान किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।