शिमला में आठवीं की छात्रा ने की आत्महत्या

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह मामला शिमला के लक्कड़ बाजार चौकी के समीप लगते पगोग गांव का बताया जा रहा है। इस घटना से लड़की का परिवार सदमे में है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि छात्रा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया होगा | स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम आठवीं कक्षा में पड़ने वाली छात्रा घर के आंगन में अपने भाई बहनों के साथ खेल रही थी।

बताया जाता है कि शाम के समय खेलने के बाद वह अपने कमरे में गई। काफी समय के बाद जब परिजनों से कमरा खोल कर देखा तो अपनी बेटी को फांसी पर लटका पाया | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जांच की जा रही है | पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को इस मामले में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की छानबीन करने में जुटी है और फारेंसिक रिपोर्ट आने का भी इंतजार किया जा रहा है |