बडूसाहिब में 18 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान मौत

नाहन : हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलगीधर ट्रस्ट बडूसाहिब में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। पंजाब के रहने वाले 18 वर्षीय छात्र महकप्रीत सिंह पुत्र करमजीत सिंह ने हॉस्टल में आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि उसने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया।

घटना के समय वहां तैनात चौकीदार की नजर छात्र पर पड़ी, जिसने तत्काल उसे फंदे से उतारकर ट्रस्ट अस्पताल पहुंचाया। उस समय छात्र बेहोशी की हालत में था। हालांकि, चिकित्सकों द्वारा भरसक प्रयास करने के बावजूद मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।

बडूसाहिब

DSP राजगढ़ विधाचंद नेगी ने घटना की पुस्टि करते हुए बताया , महकप्रीत सिंह अप्रैल 2025 में ही बडूसाहिब आया था और ट्रस्ट के अंतर्गत किसी शैक्षणिक कार्यक्रम में भाग ले रहा था। छात्र के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, और सूचना मिलते ही उसका भाई और फूफा ट्रस्ट पहुंचे।

पच्छाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। DSP राजगढ़ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि छात्र ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।