ए वी एन स्कूल में हुआ मेधावियों का सम्मान, 300 विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन,17 फरवरी: स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल में आज वर्तमान सत्र में पाठ्य सहगामी क्रियाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न वर्गों में आकर्षक पुरस्कार बांटे गये। विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने बताया कि आज विद्यालय में विभिन्न वर्गों जैसे अंतर सदन प्रतियोगिताओं , क्रॉस कंट्री ,एथेलेटिक्स प्रतियोगिता ,चित्रकला प्रतियोगिता ,भाषण ,वाद विवाद ,रंगोली ,एकल एवं सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता ,विभिन्न रेसिंग स्पर्धा के साथ साथ हिन्दी और अंग्रेजी सुलेख ,नारा लेखन प्रतियोगिताओं और पूरे सत्र में चलने वाली विभिन्न स्पर्धा में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये गये। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।