शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन के छात्रों ने सीखे ऑन जॉब ट्रेनिंग स्किल्स

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन , 7 फरवरी : जिला सिरमौर के शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के कक्षा 10वीं से 12वीं के छात्रों ने ऑन जॉब ट्रेनिंग के गुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उपायुक्त कार्यालय परिसर नाहन कार्यालय में सीखे। शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के प्रधानाचार्य, राजकुमार चौहान ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनके व्यक्तित्व में निखार आता है और इसके साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सरकारी कार्यालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती है

उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियां हर वर्ष विद्यालय के माध्यम से आयोजित की जाती हैं जो कि वोकेशनल कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जाती हैं। इसकी अतिरिक्त उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 फरवरी से 8 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा . जिसमें सभी छात्र इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठा पाएंगे एवं अपने जीवन में उनके लिए उपयोगी साबित होगा।

जिला राजस्व अधिकारी, चेतन चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल प्रभारी एवं नोडल अध्यापक दीपक ठाकुर एवं निकिता ठाकुर, आपदा प्रबंधन से विशेष प्रशिक्षक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।