नाहन : आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वर्मा पापड़ी में वीरवार को नई विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या मधु गुप्ता की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। आम सभा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान बर्मा पापड़ी शेर सिंह ने की।
आम सभा में नई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव करवाया गया। जिसमें सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर सुभाष चंद का चयन किया गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में सुमन देवी, गुड्डी देवी, रजनी देवी, मान सिंह, नरेश , रामकरण, मीना देवी, काकाराम, दीपा देवी, कमलेश देवी, नरेश, मीना ,रूपा, नीलम देवी और सुभाष को चुना गया।

इस आमसभा में लगभग 90 अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उपप्रधान राजेंद्र चौहान व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था । स्कूल प्रबंधन समिति के नए अध्यक्ष सुभाष चंद ने उपस्थित सभी अभिभावकों को विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाया।