नाहन में NSS शिविर का सफल समापन: सेवा, संस्कृति और कौशल विकास का संगम

नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई 1 एवं 2 द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय विशिष्ट आवासीय शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।
25 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक चले इस शिविर में कुल 93 स्वयंसेवियों ने भाग लिया और विभिन्न सामाजिक सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में योगदान दिया। शिविर का उद्घाटन डॉ. एस.सी. जोशी एवं प्रो. अमर सिंह चौहान ने किया, जिसके बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

शिविर में शिव मंदिर बनोग में सेवा कार्य, बनोग क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, रोड सेफ्टी क्लब कार्यक्रम, गांव सैन व चब्बाह में सेवा कार्य, जल निकायों की सफाई, साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान और कार्यशालाएँ आयोजित की गईं।

शिविर में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए, जिनमें विवेक अरोड़ा (डिजिटल साक्षरता), देवेंद्र शर्मा (आपदा प्रबंधन), बी.आर. ठाकुर (ईग्नू व डिजिटल तकनीक), रेखा देवी (महिला सशक्तिकरण) एवं सत्येंद्र ठाकुर (स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास) प्रमुख रहे। इस दौरान स्वयंसेवियों ने सिरमौरी लोक गायन, नृत्य, नाटक एवं पारंपरिक प्रस्तुतियों से स्थानीय संस्कृति को जीवंत किया। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया, जिसमें हर्ष तोमर एवं आस्था को बेस्ट कैंपर, पवन को भोजन व्यवस्था, गुंजन को रिपोर्ट लेखन, अभिषेक को फोटोग्राफी, साक्षी को मेमोरी श्रेणी और सुनील को योग प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने स्वयंसेवियों के सेवा कार्यों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि “विशिष्ट शिविर में सीखे गए कौशल जीवनभर उपयोगी रहेंगे और स्वयंसेवियों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करेंगे।” विशिष्ट अतिथि श्री सत्येंद्र ठाकुर ने गांव सैन की सैर एवं चब्बाह में किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए ‘उन्नत भारत अभियान’ में NSS की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने सभी अतिथियों, महाविद्यालय प्रशासन, पत्रकारों एवं स्वयंसेवियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सात दिवसीय शिविर ने समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता, तकनीकी ज्ञान एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त किया, जिससे युवा सामाजिक उत्थान में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।