पावंटा साहिब में 12वीं कक्षा में फेल होने पर छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

नाहन : सिरमौर जिला के उपमंडल पावंटा साहिब में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में फेल होने पर एक छात्र ने अपने घर में फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा का छात्र रोहित चौहान (18) पुत्र फूल सिंह निवासी सूरजपुर पावंटा साहिब ने आज सुबह अपने निवास पर फंदा लगाकर आत्महत्या की है।

sucied

बताया जा रहा है कि उक्त छात्र 12वीं कक्षा में पिछले साल भी फेल हुआ था, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में था। बीते कल 12वीं का परिणाम आने के बाद जब छात्र ने खुद को फेल पाया तो उसके होश उड़ गए। परिणाम आने के बाद जब से छात्र घर में आया तो गुमसुम सा था और आज सुबह अपने कमरे में जाकर उसने मौत को गले लगा लिया।

डीएसपी IPS अदिति सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक छात्र ने आत्महत्या की है।छात्र 12वीं कक्षा में फेल होने बाद मानसिक तनाव में था। जिस कारण उसने यह कदम उठाया है,मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।