शिमला: अंतरराष्ट्रीय संगठन सुलभ आज नई दिल्ली में अपना 52वां स्थापना दिवस मनाया | इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन ने शिमला के अरुणोदय को भी सम्मानित किया | उल्लेखनीय है कि कौन बनेगा करोड़पति से अपनी पहचान बनाने वाले हिमाचल के अरुणोदय को आज पदम भूषण डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक ने कार्यक्रम में 12,50,000 रुपए की राशि स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अरुणोदय को स्वच्छता के क्षेत्र में सुलभ के साथ जुड़ने के लिए आशीर्वाद दिया गया कार्यक्रम में प्रोफेसर कामेश्वर नाथ उपकुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार गया ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और अरुणोदय के सराहना की कार्यक्रम को बाबा स्वामी रामदेव ने भी संबोधित किया | इस अवसर पर अरुणोदय के परिवार जनों ने डॉक्टर पाठक को हिमाचली टोपी और साल भेंट की।