Hills Post

अंतरराष्ट्रीय संगठन सुलभ ने अरुणोदय को सम्मानित किया

Demo ---

शिमला: अंतरराष्ट्रीय संगठन सुलभ आज नई दिल्ली में अपना 52वां स्थापना दिवस मनाया | इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन ने शिमला के अरुणोदय को भी सम्मानित किया | उल्लेखनीय है कि कौन बनेगा करोड़पति से अपनी पहचान बनाने वाले हिमाचल के अरुणोदय को आज पदम भूषण डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक ने कार्यक्रम में 12,50,000 रुपए की राशि स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

arunoday shimla

अरुणोदय को स्वच्छता के क्षेत्र में सुलभ के साथ जुड़ने के लिए आशीर्वाद दिया गया कार्यक्रम में प्रोफेसर कामेश्वर नाथ उपकुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार गया ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और अरुणोदय के सराहना की कार्यक्रम को बाबा स्वामी रामदेव ने भी संबोधित किया | इस अवसर पर अरुणोदय के परिवार जनों ने डॉक्टर पाठक को हिमाचली टोपी और साल भेंट की।

Demo ---