लोक सभा निर्वाचन के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त

Demo ---

नाहन : जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) सुमित खिमटा ने बीते 12 फरवरी के आदेश को निरस्त करते हुए आज यहां नए आदेश जारी करते हुए लोक सभा निर्वाचन-2024 के दौरान उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे की निगरानी के लिये जिला सिरमौर में सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। सहायक व्यय पर्यवेक्षक भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों की सहायता के लिए नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार 55-पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लिये भारतीय स्टेट बैंक संगड़ाह के शाखा प्रबंधक अंकित वर्मा को नियुक्त किया गया है जो सहायक रिटर्निंग आफिसर सराहन को रिपोर्ट करेंगे।

sumit khimta DC

56-नाहन के लिये सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया पावंटा साहिब के सहायक प्रबंधक गुरमीत सिंह की नियुक्ति की गई है जो एआरओ नाहन में रिपोर्ट करेंगे। 57-श्री रेणुकाजी विधान सभा के लिये एसबीआई धौलाकुंआ के शाखा प्रबंधक तरूण नेगी संगड़ाह में रिपोर्ट करेंगे। 58-पावंटा साहिब के लिए यूको बैंक सतौन के प्रबंधक विवेक शर्मा पांवटा साहिब एआरओ को रिपोर्ट करेंगे। इसी प्रकार 59-शिलाई विस के लिये एसबीआई पावंटा साहिब के प्रबंधक संदीप कुमार शिलाई एआरओ को रिपोर्ट करेंगे।
सुमित खिमटा ने कहा कि तीन सहायक व्यय पर्यवेक्षक रिजर्व रखे गए हैं। इनमें पंजाब नेशनल बैंक पांवटा साहिब के राकेश चैहान, यूको बैंक राजगढ़ के अनिल शर्मा तथा सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया नाहन के मनमोहन रमोल शामिल हैं।