सिरमौर के सुशील शर्मा हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष चुने गए

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चुनाव जिला कांगड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस दौरान जिला सिरमौर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ का अध्यक्ष चुना गया।

सुशील शर्मा वर्ष 2000 से हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सिरमौर में बास्केटबॉल के विकास के लिए कई प्रयास किए हैं। उनके नेतृत्व में जिला सिरमौर ने कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिनमें प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।

nahan football

उनकी इस उपलब्धि पर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी मनीष शर्मा, हिमाचल प्रदेश संघ के सीईओ अजय सूद और अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी। उन्होंने सुशील शर्मा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में बास्केटबॉल खेल के और अधिक उन्नति की आशा जताई।

--- Demo ---

अपनी नियुक्ति पर सुशील शर्मा ने जिला सिरमौर बास्केटबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा:
“यह उपलब्धि अकेले मेरी नहीं है, बल्कि उन सभी का परिणाम है जिन्होंने मेरे साथ मिलकर काम किया और हमेशा समर्थन दिया। हम सभी मिलकर बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा करेंगे और हिमाचल प्रदेश को इस खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि बास्केटबॉल संघ आने वाले समय में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए निरंतर प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं और प्लेटफॉर्म प्रदान करने का लक्ष्य रहेगा ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

सुशील शर्मा की अध्यक्षता से जिला सिरमौर और पूरे हिमाचल प्रदेश के बास्केटबॉल खिलाड़ियों को नई उम्मीदें मिली हैं। उनके इस योगदान से युवा खिलाड़ियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार होगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।