संवाददाता

टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सोलन ने मनाया आठवां वार्षिक समारोह

सोलन : जिला सोलन के शामती स्थित टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बुधवार को आठवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिटायर प्रोफेसर जीडी गुलाटी, प्रो. आरके पठानिया, प्रो. टीडी वर्मा, कैलाश चांदला, प्रो. यशपाल कपूर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल ललिता पंवार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूली गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थोड़े ही समय में स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया जाता है, ताकि उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आए।

tagor school

इस अवसर पर प्रो. जीडी गुलाटी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करें। साथ ही अभिभावकों का आह्वान भी किया कि वह अपने बच्चों को अभी से दिशा दें ताकि वह समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकें। प्रो. आरके पठानिया ने प्रगति और विकास पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ग्रोथ तभी शोभा देती है जब उनमें संस्कार हो। बच्चों को संस्कारवान होना जरूरी है, इसमें अभिभावक और शिक्षकों की भूमिका अहम है। प्रो. टीडी वर्मा ने कहा कि स्कूल ने एक भव्य आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियां सराहनीय रही। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वह शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अपने स्कूल व शहर का नाम रोशन करें। आशा पठानिया ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर खुश होकर दो हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की।

प्रो. यशपाल कपूर ने कहा कि भले ही यह आयोजन अन्य स्कूलों के आयोजन की भांति नहीं है, लेकिन इसमें हर बच्चे को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला है। साथ ही अनेकता में एकता का एक संदेश बच्चों ने दिया है जो आज की जरूरत है। स्कूल के निदेशक डॉ. बीएस पंवार ने स्कूली गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता में उन्हें उस पेड़ के नीचे बैठकर इस स्कूल को खोलने का आइडिया आया जहां गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने गीतांजलि की रचना की थी। उन्होंने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। मंच का संचालन शीला शर्मा व नरेश ने किया।

इन बच्चों ने दी अपनी प्रस्तुति

स्कूल के नर्सरी कक्षा के बच्चों ने दिल है छोटा सा गीत पर ग्रुप डांस और केजी व पहली कक्षा के बच्चों ने गलती से मिस्टेक कर ले फिल्मी गाने पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। गुंजन राणा ने सोलो डांस, चौथी के बच्चों ने लोक नृत्य, सातवीं व आठवीं के बच्चों ने नाटक व नाटी प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। इस मौके पर स्कूल के विभिन्न शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।