सोलन: डिप्टी डॉयरेक्टर (हायर एजूकेशन)सोलन डॉ. जगदीश नेगी ने कहा कि टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (टिप्स) बच्चों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में सार्थक कार्य कर रहा है। डॉ. नेगी बुधवार को सोलन के शामती स्थित टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बोल रहे थे।
डॉ. नेगी ने छात्रों के अभिभावकों से आग्रह किया कि इन बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक युग में बच्चों को पढ़ाई व अन्य गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है ताकि बच्चों का सर्वागींण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अभिभावक छोटे बच्चों को आदर्श बनाने के लिए उन्हें संस्कार युक्त शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि अध्यापक छोटी आयु के बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान भी दें।
टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एमडी डॉ.बीएस पंवार ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर विशेष अतिथि रिटायर संयुक्त निदेशक (शिक्षा) रोशन जसवाल, सोलन के समाजसेवी प्रो. आरके पठानिया, प्रो. टीडी वर्मा और प्रो. जीडी गुलाटी व सोलन नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कुलराकेश पंत ने भी अपने विचार रखे और बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर अपने क्षेत्र में आगे बढऩे की नसीहत दी। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ललिता पंवार व समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
स्कूल के 51 होनहार बच्चों को किया सम्मानित
टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में 51 होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। इनमें आठवीं कक्षा की रिया और ओमप्रभा, सांतवी कक्षा के अर्नव,योगिंद्र और अंशु, छटी कक्षा के पवन, मयंक,भव्या, निवांशी, निमांश, यशस्वी और सोनाक्षी शामिल रही। इसी प्रकार कक्षा पांच के काव्यनस मोहित, नव्या, दिव्यांश, सानवी और नक्ष, कक्षा चार की गुंजन और खुशी, कक्षा तीन की उर्वशी, कृतिका राणा, कृतिका, रौनक व लक्ष्य को सम्मानित किया। कक्षा दो के आरूष, ऋतिक, आदर्श, उत्कर्ष, अंशुल, रियांश और काव्यांश,कक्षा एक के भव्या, नायरा,इशिता, प्रियंक, प्रियांश, सूर्यांश, रियांशी, अनवी, पारस, तनिष्क,संजीवनी और केजी कक्षा की शिवन्या, रूही, रियांश, सूर्यांश, लक्ष्य, अनमोल और दिव्यांश को सम्मानित किया गया।