Tally डिप्लोमा और सोशल मीडिया स्किल्स वालों के लिए रोजगार का अवसर, इंटरव्यू 8 मई को

बिलासपुर : जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि Asian Cement Carriers, बिलासपुर द्वारा जूनियर अकाउंटेंट के 4 पद और सोशल मीडिया मैनेजर के 3 पदों, हेतू 8 मई 2025 को प्लॉट न. 03 इन्डस्ट्रीअल एरिया बिलासपुर मे 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जूनियर अकाउंटेंट के पदों के लिए बी.कॉम पास एवं टैली/ अकाउंट्स डिप्लोमा तथा सोशल मीडिया मैनेजर के पदों के लिए डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया में अनुभव होना अनिवार्य है जिसके आधार पर चयनित उमीदवार को मासिक मानदेय 10000/- से लेकर 35000/- तथा 5000/- से लेकर 15000/- तक दीया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 8 मई 2025 को प्लॉट न.03 इन्डस्ट्रीअल एरिया बिलासपुर मे पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें तथा उम्मीदवार का रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए Asian Cement Carriers, बिलासपुर के अधिकारी को 6283914894 पर संपर्क कर सकते है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।