नाहन के रिंग रोड का टारिंग कार्य जोरों पर, ट्रैफिक को वाया गोविंदगढ़ मोहल्ला किया गया डायवर्ट

नाहन : बरसात को देखते हुए नाहन के रिंग रोड पर चल रहे टारिंग के कार्य को जल्द पूरा करने के लिए आज से दिन में भी कार्य करने की अनुमति दी गई है। ऐसे में गुन्नू घाट की ओर आने वाले ट्रैफिक को वाया गोविंदगढ़ डायवर्ट किया गया है।

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर आलोक जनवेजा ने बताया कि मॉनसून सीजन को देखते हुए नाहन के रिंग रोड पर चल रहे टारिंग के कार्य को जल्द पूरा करने के मकसद से आज से दिन में कार्य करने की भी अनुमति मिल गई है। पहले यह अनुमति केवल रात में कार्य करने की थी। ऐसे में वाया गुन्नू घाट आने वाले वाहनों को वाया गोविंदगढ़ मोहल्ला डायवर्ट किया गया है । ताकि कार्य में किसी प्रकार का कोई विलंब न हो। ट्रैफिक को 2 दिन के लिए गोविंदगढ़ मोहल्ला से डायवर्ट किया गया है।

उन्होंने कहा की अनुमति मिलने के बाद अब कार्य दिन-रात किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने शहर वासियों से असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए सहयोग की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।