सिरमौर की U-16 टीम राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयनित

नाहन : आज सराहां स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में जिला स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस चयन प्रक्रिया में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 60 खिलाडियों ने में भाग लिया। इस चयन प्रक्रिया में चयनकर्ता अलोक कटोच, अहसान ,सतनाम सिंह , विरेन्दर पाल , शाहिद अली और शिशु पल ने 30 खिलाड़ियों का चयन किया।

sirmour u 16 team

यह जानकारी देते हुए जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंदर सिंह बब्बी ने बताया कि इन चयनित खिलाडियों का शिविर 20 मार्च से 15 दिन के लिए नाहन चौगान में अनुदीप शर्मा और सुरेंद्र ठाकुर की देखरेख में चलेगा। चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है
(1) नवदीप सिंह संधु (2) दिकशांत शर्मा (3) नितीश कुमार (4)आदर्श ठाकुर (5)अगम जोटा (6) रिविम सकलानी (7) युवराज कपूर (8) नीलेश कुमार (9) वासु (10) लक्ष्य (11) जयवीर (12) हार्दिक शर्मा (13) ओम बतरा (14) कृष्णा (15) आरव अग्रवाल (16)आर्यन (17) आरुश (18) दक्ष ठाकुर (19) उज्जवल शर्मा (20) शुभ (21) अगरीम (22) दिव्यांशू (23) अनन्त (24) पारस शर्मा (25) दिव्यांशु भंडारी (26) अखिलेश शर्मा (27) राजवंश ठाकुर (28) दिशांत तोमर (29) अंशुमन भारद्वाज (30) सौरव

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।