कालाअंब स्कूल में किशोरियों ने आत्मरक्षा के गुण सीखे

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास हि0प्र0 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना नाहन द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत किशोरियों के लिए तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल कालाआंब में किया गया।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा की 48 बालिकाओं ने भाग लिया। पुलिस विभाग की मुख्य आरक्षी श्रीमती कीर्ति ने बतौर प्रशिक्षक प्रतिभागियों को आत्म रक्षा हेतू विभिन्न प्रकार की तकनीक की जानकारी दी तथा लड़कियों की सुरक्षा संबंधी विभिन्न कानूनी जानकारी भी प्रदान की। इस तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागी लडकियों ने आत्म रक्षा हेतू विभिन्न तकनीकियों को उत्सुकतापूर्वक सिखा और उसका अभ्यास किया।

इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक त्रिलोकपुर श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बेटी है अनमोल, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, विधवा पुर्नविवाह योजनाओं की जानकारी दी।

Demo ---

प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर स्थानीय स्कूल के प्राचार्य चमन सिंह, कुमारी नंदनी, सोनिया, शिवानी, तानिया महक, लक्ष्मी, अंबिका आईशा एवं अन्य लोगों के अलावा स्थानीय आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती नीलम व निशा कुमार उपस्थित रही।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।