नाहन : हिमाचल प्रदेश सरकार के “अपना विद्यालय” कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी, शिक्षा खंड माजरा के अंतर्गत आने वाले धारटीधार के राजकीय उच्च विद्यालय कानसर को तहसील कल्याण अधिकारी नितीश कुमार शर्मा ने गोद ले लिया है। इस पहल के तहत वे भविष्य में विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस हेतु प्रेरित करेंगे और विद्यालय की उन्नति के लिए प्रयासरत रहेंगे।
नितीश कुमार शर्मा का ताल्लुक धारटीधार के कानसर गांव से है और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी इसी विद्यालय से प्राप्त की थी। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने करियर में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। अब वे इस विद्यालय के छात्रों के लिए एक ऐसा वातावरण विकसित करना चाहते हैं, जो उन्हें आईएएस, एचएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसी सिविल सेवाओं की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में सहायक हो।

विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर भारद्वाज ने कहा कि नितीश कुमार शर्मा के अंदर अपने गांव, समाज और विद्यालय के प्रति एक सकारात्मक सोच, जुनून और जज़्बा है, जिसका लाभ निश्चित रूप से विद्यार्थियों को मिलेगा। इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस पर एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया, जिसमें उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, मेहनत और अनुशासन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उनके प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों ने इस पहल के लिए नितीश कुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इससे विद्यालय और विद्यार्थियों का समग्र विकास होगा।